नागेश त्रिवेदी
रायबरेली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को सीएचसी जगतपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक्सरे मशीन कमरे में बंद पाए जाने पर नाराजगी जताई। व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर अधीक्षक को और बेहतर सेवाएं प्रदान करने की नसीहत दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा गाड़ी से उतारने के बाद सीधे अधीक्षक कक्ष पहुंचे। अधीक्षक से उपस्थिति रजिस्टर मांगा। अवलोकन करने के बाद उपस्थित चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को बुलाकर अस्पताल में आ रही समस्याओं के विषय में जानकारी व सुझाव दिया। इसके बाद औषधि भंडारण कक्ष, अंतः विभाग, प्रयोगशाला, दंत कक्ष, शल्य कक्ष, का निरीक्षण किया। इसके बाद एक्स-रे के विषय में अधीक्षक से जानकारी ली। अधीक्षक द्वारा टेक्नीशियन न होने की वजह से कक्ष में मशीन रखे जाने की जानकारी दी गई। जिस पर सीएमओ ने कमरे का ताला खुलवाकर देखा। पैक मशीन रखी हुई पाई गई। जिसको लेकर नाराजगी जताई। सीएमओ ने एक्स-रे का कार्य शुरू कराने के लिए टेक्नीशियन उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर और बेहतर सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि सीएमओ के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।