रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के लालगंज मजरे बहुदाखुर्द गांव में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट कर दोनों पक्षों में करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।