• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी दरोगा के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 20, 2025

    रायबरेली के लालगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में फरार आरोपी दरोगा के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गोविंदपुर वलौली गांव स्थित आरोपी के घर नोटिस चिपकाया और थाना में हाजिर होने की मुनादी कराई। इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा रही।

    गांव निवासी अरविंद कुमार त्रिवेदी प्रयागराज के घूरपुर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप था। जांच के दौरान उनके पास आय से 93 प्रतिशत अधिक व्यय पाया गया। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 2017 में 15 दिसंबर को उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत के दर्ज किया गया।

    मामले की जांच के दौरान आरोपी को कई बार समन भेजा गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें थाने में पेश होने का निर्देश दिए। गुरुवार को गोविंद पुर वलौली गांव स्थित आरोपी के घर पुलिस टीम पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के तहत घर के बाहर नोटिस चिपकाया। साथ ही ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी कराकर आम जनता को सूचित किया गया कि आरोपी को निश्चित समय सीमा के भीतर पुलिस के सामने पेश होना होगा।

    प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज से पुलिस टीम आई थी और उसने कार्रवाई करने की जानकारी भी थाने में दी है