मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार , रायबरेली । एक किसान की भूमिधरी जमीन पर बिना अधिग्रहण किए अग्निशमन विभाग जबरन निर्माण करा रहा है । राजस्व विभाग द्वारा भूमि का चिन्हांकन किए जाने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मनमानी पर उतारू है । किसान ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है ।
मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावापुर नेवादा और सवैया धनी सीमा का है । यहां पर क्षेत्र के गांव सवैया हसन निवासी जुबेर खान की भूमिधर जमीन है । उनकी भूमि संख्या 1219 का उन्होंने वाद दायर करके चिन्हांकन कराया । राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी भूमि की पैमाइश की और उनकी भूमि की बाउंड्री का चिन्ह्यांकन किया। इसके बावजूद अग्निशमन विभाग इस भूमि पर जबरन फायर स्टेशन का निर्माण कर रहा है ।पीड़ित किसान का कहना है कि रोकने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मानने को तैयार नहीं है। किसान ने इस मामले में उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर उसकी भूमि सुरक्षित करवाने की मांग की है। किसान का कहना है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और इसका अग्निशमन विभाग ने ना तो आज ग्रहण किया है और ना ही उसका मुआवजा दिया।