भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में जिलाध्यक्ष पद का नामांकन संपन्न

न्यूज़ डेस्क: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में प्रदेश व क्षेत्र के की गाइड लाइन के अनुसार व प्रदेश महामंत्री चुनाव परिवेक्षक संजय राय की संस्तुति व जिला चुनाव अधिकारी राकेश मिश्र अनावा जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न नामांकन प्रक्रिया 9 जनवरी को सुबह 11: बजे से 2: बजे तक हुआ तत्पश्चात नामांकन पत्रों की जाँच प्रक्रिया 2 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न हुई!

नामांकन प्रक्रिया के प्रमुख बिंदु आवेदनकर्ता दो बार का सक्रिय सदस्य रहा हो आवेदन करता की आयु 60 वर्ष से अधिक न हो!
इन बिंदुओं को पूरा करते हुए जिला चुनाव अधिकारी के समक्ष निम्नलिखित आवेदन दाखिल हुए कुल आवेदन 91 हुए जिसमे जिलाध्यक्ष पद के लिए 75 और प्रदेश परिषद सदस्य के लिए 16 आवेदन दाखिल हुए।

जिसमे विशाल पाण्डेय,जय तलरेजा,दिलीप यादव,अजय त्रिपाठी,राजा राम त्यागी,अनुभव कक्कड़,शरद सिंह, अमरेश मौर्य,रवि दीक्षित,विद्या सागर अवस्थी,देवेंद्र दीपक,सुधा अवस्थी,आनंद त्रिपाठी,विवेक शुक्ला,शिवेंद्र सिंह,आदि सहित 75 लोगो ने जिलाध्यक्ष का आवेदन किया! जिले के सह चुनाव अधिकारी जनमेजय सिंह व सरोज गौतम द्वारा नामांकन कक्ष में चुनावी प्रक्रिया को योजना बद्ध तरीके से पूर्ण किया गया!

Similar Posts