• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बैशाखी पर्व पर गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं ने छका लंगर,चोला चढ़ते ही पूरा गुरुद्वारा परिसर जो बोले सो निहाल…सत श्री अकाल के जयघोष से गूंज उठा।

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 14, 2025

    न्यूज़ डेस्क:
    लालगंज नगर के घोसियाना मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब में रविवार को बैशाखी पर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंगर में प्रसाद छका।

    कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सुखमनी साहिब के पाठ से हुई। जिसमें आई हुई सिख महिला संगत ने भाग लिया। सरदार बलजीत सिंह, सुरेंदर सिंह सहित सभी संगत ने मिलकर निशान साहिब को चोला चढ़ाया। चोला चढ़ते ही पूरा गुरुद्वारा परिसर जो बोले सो निहाल…सत श्री अकाल के जयघोष से गूंज उठा।

    इस मौके पर जगजीत सिंह सोनू ने खालसा पंथ की स्थापना के संबंध में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में छोटे बच्चे लकी, मननप्रीत और एकम ने अपनी प्यारी कविताओं से संगत का मन मोह लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार सेवा सिंह ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। अरदास के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आयोजित लंगर में अमनदीप सिंह, सतपाल सिंह पालू, संजय चड्ढा, तरनजीत सिंह, बलजीत सिंह, हरचरण सिंह, डिंपल, मेघा, प्रीति, बानी, खुशी, मनी, आयुष गुप्ता, लकी व अभी आदि ने सेवा की।

    इस अवसर पर शंकर दयाल वाजपेयी, विष्णुशंकर गुप्ता, रामदेव वाजपेयी, अरुण कुमार सिंह, सुरेश सिंह, राजेश सिंह फौजी, आरएसएस के जिला प्रचारक आशुतोष, जिला कार्यवाह अनंत वाजपेयी, सभासद राघवेंद्र सूर्यवंशी, अतुल शर्मा और डलमऊ नगर की संगत ने भाग लिया। (संवाद)