रायबरेली: सरकारी बसों में चालक परिचालक कमाई करने के चक्कर में विभाग को चूना लगा रहे हैं। जांच में बिना बुकिंग के सामान व बेटिकट यात्री मिलने से चालक व परिचालकों के इस खेल को उजागर हुआ है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन विभाग की 35 बसों की चेकिंग की गई। इसमें 38 यात्री बेटिकट मिले इतना ही नहीं 1700 किलोग्राम सामग्री बिना बुकिंग के बस से गलत ठंग से ले जायी जा रही थी । दो नियमित व 33 संविदा परिचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।