• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बस से उतरते समय महिला के बैग से जेवर और नकदी चोरी

    News Desk

    ByNews Desk

    May 11, 2025
    दिन दहाड़े शिक्षिका से मंगलसूत्र की लूट , कोतवाली में दी तहरीर

    लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के गांधी चौराहा पर शनिवार को रोडवेज बस से उतरते समय एक महिला के हैंडबैग से चोरों ने जेवरात और नकदी चुरा ली। पीड़िता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है।

    लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित गुडंबा वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली मीना कुमारी अपने पति संतोष और भांजे आदर्श के साथ रोडवेज बस से अपने मायके चैन का पुरवा मजरे कुंहड़ौरा जा रही थीं। वह जैसे ही गांधी चौराहा पर बस से उतरीं, उन्हें हैंडबैग की चेन खुली मिली। बैग चेक करने पर पता चला कि उसमें रखे डेढ़ तोले की सोने की चेन, एक जोड़ी झुमकी, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र और लगभग पांच हजार रुपये नकद गायब हैं।

    महिला ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। महिला ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।