नागेश त्रिवेदी रायबरेली
रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर जिंगना गांव के पास आधा दर्जन किसानों ने बगैर मुआवजा दिए गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों पर गेहूं की फसल को ग्रेटर से नष्ट कर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
ऋपूरे पंडित, रोझइया भीखम शाह, गोकुलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार त्रिवेदी,राम शंकर मिश्रा, राम नारायण मिश्रा, लल्लन मिश्रा, सुशील कुमार, प्रशांत त्रिवेदी, राज बहादुर मौर्य का आरोप है कि दो साल पहले गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों द्वारा जमीनों का अधिग्रहण किया गया।
गंगा एक्सप्रेसवे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आपसी खींचतान में अधिग्रहण के बाद भी भूमि का मुआवजा नहीं मिला। शुक्रवार को लेखपाल, राजस्व निरीक्षक नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बगैर नोटिस बैनामा मुआवजा दिए हुए ग्रेटर से गेहूं की फसल को नष्ट करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया गया। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि सभी किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।