रायबरेली: दीपावली के दिन मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामला घुरवारा चौकी पहुंचा। आरोप है कि बेटे के साथ मारपीट की खबर मिलते ही सेवा निवृत्त फौजी चौकी पहुंचे और बेटे को साथ ले जाने के लिए कहा। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने सेवा निवृत्त फौजी के साथ अभद्रता की। इसी बात को लेकर नौबत चौकी इंचार्ज और सेवा निवृत्त फौजी के हाथापाई तक पहुंच गई। पीड़ित परिजनों व पीड़ित सेवा निवृत्त फौजी का आरोप है कि पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार की हैं। फौजी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ आतंकियों से भी बदतर सलूक किया गया है।
मामले में तूल पकड़ा तो पुलिस सकते में आई। इमानदार व स्वच्छ छवि के पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार की रात आरोपित चौकी इंचार्ज घुरवारा को हटा कर डीह भेज दिया। इस मामले को लेकर रविवार को कई संगठन आगे आए यहां तक की सपा और भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। फौजी के साथ मारपीट के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।