ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
रायबरेली: मंगलवार की रात डलमऊ कस्बा के बड़ेरवा गांव निवासी किसान के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है।
गांव निवासी उमेश कुमार का कहना है कि मंगलवार की रात वह परिवार समेत घर के कमरे में सोया हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोर उसके घर को निशाना बनाते हुए घर में प्रवेश कर गए। और कमरे में रखी लोहे की अलमारी का तालाब तोड़कर लाकर में रखी नगदी समेत लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
बुधवार की सुबह जब परिवार सोकर जगह तो कमरे तथा अलमारी का खुला दरवाजा व जमीन पर बिखरा पड़ा सामान तथा अस्त-व्यस्त कपड़े देख सभी के होश उड़ गए। पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी, साथ ही कोतवाली जाकर शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर मिली तो जांच कराई जाएगी।