• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    पैसा निकालने बैंक आई महिला की मौत

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 28, 2025
    Img 20241019 054713

    ऊंचाहार-बैंक में खाते का बैलेंस चेक करवाने आयी बुजुर्ग महिला अचानक बेहोश हो गई, जिसे सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    ख़ालिकपुर खुर्द मजरे सरायं परसू गांव निवासी कमला देवी 60 वर्ष पत्नी स्व बृजमोहन मंगलवार को नगर के इंडियन बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक करवाने आयी थी, इसी दौरान महिला अचानक बेहोश हो गई, जिससे बैंक में अफरा तफरी का माहौल हो गया, आनन फानन बैंक कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

    मृतका के पति की बीस वर्ष पहले मौत हो चुकी है, वो अपने बेटे दिलीप के साथ रहती थी।जिनका घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में महिला को सीएचसी लाया गया था।