रायबरेली: शिक्षक, उनकी पत्नी तथा दो मासूम बेटियों की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को लेकर शनिवार को ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। जिन्होंने मृतक के पिता रामगोपाल को पांच बीघे जमीन व आर्थिक सहायता राशि तथा बड़े बेटे सोनू को नौकरी देने की घोषणा की थी। जिनके निर्देश पर रविवार को विधायक व ने प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास, भूमि आवंटन का पट्टा तथा 38 लाख रुपए की चेक प्रदान की है। वहीं पुलिस विभाग ने दोनों पीड़ित परिवारों की सुरक्षा को लेकर मौखिक आश्वासन दिया है।
सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार व उसकी पत्नी पूनम भारती तथा बेटी सृष्टि व साक्षी की अमेठी जनपद के अहोरवा भवानी कस्बे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को मृतकों का शव गांव पहुंचा, जहां पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था। शनिवार वे पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के जीवकोपार्जन के लिए बड़े बेटे को योग्यता अनुसार नौकरी, पांच बीघे जमीन व आर्थिक मदद की घोषणा की थी। इसी के तहत रविवार को विधायक के गांव पहुंचे, और मृतक के पिता रामगोपाल को मुख्यमंत्री आवास, साढ़े चार बीघे भूमि पट्टा के कागजात तथा 38 लाख रुपए की चेक प्रदान की।
इस मौके पर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी डा यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने पूनम के मायके व ससुराल की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के तैनाती के सीओ को निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सीओ अरूण कुमार नौहवार, नायब तहसीलदार सुजीत सिंह, पुलिस बल तथा राजस्व कर्मियों के साथ मौजूद रहे।