• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    निराश्रित मवेशियों से निजात दिलाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 19, 2025

    अंकुश त्रिवेदी रायबरेली

    रायबरेली: निराश्रित मवेशियों से परेशान किसानों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना की अगवाई में शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय खंड जगतपुर के प्रांगण में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निराश्रित मवेशियों से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

    प्रदर्शनकारी किसानों तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का
    कहना है कि आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। किसान पूरी रात खेतों में रतजगा कर फसलों की सुरक्षा करते हैं। जरा सी चूक होने पर आवारा पशु फसलों को चट कर जाते हैं । खेतों में रहने से किसान अनिद्रा का शिकार हो रहे हैं। मच्छर की मार से बुखार तथा संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हर समय जंगली जीव जंतु का भी खतरा बना रहता है। बिगड़ैल निराश्रित मवेशियों ने कई बार खेतों में रखवाली कर रहे किसानों को घायल कर दिया है।

    सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं हो रही।
    विकासखंड की सभी 39 ग्राम सभाओं में फसलों को नष्ट कर रहे निराश्रित मवेशियों को गौशाला में संरक्षित करने की मांग की गई है। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि खंड विकास अधिकारी को इस आशय से ज्ञापन सोपा गया है की एक सप्ताह में निराश्रित मवेशियों से किसानों को निजात दिलाई जाए। अन्यथा किसान तथा कांग्रेसी जन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

    इस मौके पर विश्वनाथ त्रिवेदी ,देवनाथ , छत्रपाल यादव, राकेश सिंह, जगदीश कुरील, आशापाल सिंह, डा शानू, राजकुमार पाल सत्यनारायण पटेल संजय सिंह सहदेव पाल, अजय मौर्या पुष्पेंद्र सिंह पवन कुमार देवेंद्र पाल, सौरभ सिंह, शुभम सिंह, सोनू सिंह, सोनू पटेल ,अभिषेक सिंह, शीतल बख्श सिंह, इंद्रजीत लोधी आदि मौजूद रहे।

    खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि किसानों द्वारा निराश्रित मवेशियों को गौशालाओं में संरक्षित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है। सभी ग्राम प्रधानों तथा सचिवों को ग्राम सभा में निराश्रित मवेशियों को गौशालाओं में भेजे जाने के लिए निर्देशित किया गया है।