रायबरेली: लालगंज विकास खंड के उतरागौरी गांव के भूपेंद्र सिंह ने उपनिदेशक पंचायत को लखनऊ में एक अक्टूबर को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने गांव में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। निदेशालय से संबद्ध सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
सहायक विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ता को पत्र भेजकर 15 अक्टूबर को डीपीआरओ कार्यालय में सभी साक्ष्य लेकर आने के लिए कहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह का कहना है कि निदेशालय से टीम आने का मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायतकर्ता को बुलाया गया है तो टीम जरूर आएगी।