मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। जल निकास के लिए बनी नाली को पाटने पर रास्ते समेत ट्यूबवेल में हो रहे जलभराव से परेशान शख्स ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे रिसाल मजरे कमोली गांव का है। गांव निवासी रामखेलावन ने मंगलवार को कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत निधि द्वारा जल जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तकरीबन 80 हजार रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया गया था। जिसपर गांव के चार दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर उसे पाट दिया है। जिससे सड़क पर जमा हो रहा पानी गन्दगी फैला रही है। इसके साथ ही रामखेलावन के ट्यूबवेल में पानी जा रहा है। जिससे परेशान होकर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है।