• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    नहीं रुकती बसें, ग्रामीणों में रोष

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 28, 2024
    नहीं रुकती बसें, ग्रामीणों में रोष

    रायबरेली : केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार ग्रामीणो को तरह तरह की सुविधाएँ प्रदान कर रही है नेशनल हाइवे बनाया कि लम्बी दूरी को कम समय मे तय कर सके वही दूसरी तरफ सेमरी चौराहा स्थित उन्नाव से लेकर लालगँज तक बना एन एच हाइवे मे सेमरी चौराहा के आस पास के ग्रामीणो को कानपुर व रायबरेली जाने के लिए सेमरी चौराहा पर बने ओवर ब्रिज के नीचे से बसो का आवागमन बहुत ही कम होता है अधिकाँश बसे ओवर ब्रिज के ऊपर से ही रायबरेली व कानपुर को चली जाती है ऐसी दशा मे यहाँ के यात्रियो को  अपने गँतव्य तक यात्रा करने के लिए  लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पुल पार करके बसो की प्रतीक्षा करना पडता है कभी कभी हालात यह हो जाते है कि यात्री सेमरी चौराहा पुल के नीचे बसो की प्रतीक्षा करता है और बसे ओवर ब्रिज के ऊपर से ही निकल जाती है जिसमे क्षेत्रीय ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है।

    उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की  बसो के चालक, परिचालक के मनमाने रवैये से यहाँ के यात्रियों को परेशान होना पड़ता है इधर उधर भागना पड़ता है यात्रियों का कहना है कि पुल के बगल मे बस स्टाप भी बना हुआ है हमेशा बसे खडी होती थी चालक परिचालक की मनमानी के चलते कानपुर व रायबरेली से आने जाने  वाली बसो का आवागमन सेमरी चौराहा मे पुल के नीचे से नही करते है l

    इस मौके पर राम सनेही साहू प्रधान, सँजय शुक्ला उर्फ राजन,अरविन्द बाजपेई, राजेन्द्र कुमार साहू, पप्पू गुप्ता,सँदीप सविता, लल्ला लोधी,  विधा शँकर दीक्षित, दिनेश लोधी, दिलीप गुप्ता, कमलेश कुमार शुक्ला,मुन्ना आदि सभी लोगो ने प्रदर्शन करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियो से माँग किया कि बसो के आवागमन को पुल से नीचे से कराया जाये जिससे परेशानी न उठाना पडे l