रायबरेेली: शहर में कई संस्थान प्रदूषण नियमों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने मानक विहीन चल रहे संस्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के बरगद चौराहे पर संचालित श्यामा जी आटो सेल्स एंड सर्विस व सुषमा मोटर्स इनफील्ड मोटर साइकिल सेल्स एंड सर्विस में 19 सितंबर को छापेमारी कर अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई।
जांच के दौरान दोनों इकाइयां प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एनओसी नहीं दिखा सकीं। बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के ही दोनों प्रतिष्ठानों का संचालन किया जा रहा था। जिससे प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने इन पर प्रतिदिन पांच हजार रुपये की दर से पर्यावरणीय क्षति की नोटिस दी है।
तीन होटलों को बंद करने के लिए निदेशालय भेजी रिपोर्ट
शहर में प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे संचालित होटल जेवीआर, सुयश रेस्टोरेंट व होटल गोल्डन दीप में प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 2023 में मानकों की जांच की थी। इस दौरान विभाग से एनओसी नहीं मिली। गंदा पानी सीधे नाले में बहाया जा रहा था। जनरेटर रखने के लिए बेहतर इंतजाम नहीं किए गए थे।
सभी कमियों को पूरा करने के लिए नोटिस दी गई थी, लेकिन होटल संचालक नोटिस को नजरंदाज कर बिना मानक पूरे किए ही संचालन कर रहे थे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने होटल व रेस्टोरेंट पर बंदी की कार्रवाई के लिए निदेशालय को रिपोर्ट भेजी है। अधिकारियों का कहना है कि निदेशालय से आदेश मिलते ही सभी पर बंदी की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में विभाग से बिना अनुमति चल रहे दो सेल्स व सर्विस सेंटर पर पर्यावरणीय क्षति करने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाने की नोटिस दी गई है। होटल जेवीआर, सुयश रेस्टोरेंट व होटल गोल्डन दीप के संचालकों को नोटिस देने के बाद भी कमियों को ठीक नहीं किया गया, जिससे इन पर बंदी की कार्रवाई करने के लिए निदेशालय को आख्या भेजी गई है।
प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड