रायबरेली: कोरिहर गांव निवासी विनोद शर्मा और देवी शंकर के बीच रास्ते को लेकर विवाद है। इसी विवाद को लेकर मारपीट होने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से घायल विनोद, उनकी पत्नी पूनम, बेटा विवेक, अभिषेक शर्मा और दूसरे पक्ष से घायल देवी शंकर, उनके बेटे विकास, पंकज, राहुल, और भाई अनिल कुमार को सीएचसी पहुंचाया।
विवेक शर्मा व अनिल कुमार की हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थानेदार संजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।