ऊंचाहार, रायबरेली। सालों से रास्ता और घर के छज्जे को लेकर चल रहे विवाद में आखिरकार दो पक्षों के बीच कहासुनी और फिर उसके बाद जमकर मारपीट हो गई, घटना में दोंनो पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव निवासी शकील का गाँव के ही रईस से रास्ता और घर के छज्जे को लेकर विवाद चल रहा है, इस मामले में थाने स्तर पर की गई शिकायत में कई बार सुलह समझौता हो चुका है। लेकिन दोनों पक्षों की हट धार्मिता के चलते तकरार थी।
इसी के चलते गुरुवार की सुबह रईस उसी रास्ते पर मिट्टी डाल रहा था। इस बात की जानकारी जब शकील नको हुई तो उसने पर इसका विरोध किया विरोध किया। इस दौरान दोंनो पक्षों के परिवार भी मौके पर पहुंच गए। तभी दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मामले ने तुल पकड़ लिया और दोंनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। परिणाम स्वरूप एक पक्ष से शकील 50 वर्ष, पत्नी शाहीना 46 वर्ष, बेटी आयशा 20 वर्ष व शबाना 24 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से रईस 50 वर्ष व उसकी पत्नी मुन्नी 48 वर्ष घायल हो गई।परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोंनो पक्षों से तहरीर मिली है, प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच एवं विधिक कार्यवाई की जा रही है।