न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई अवसर ऐसे हैं जिनमें रोटी बनाना वर्जित है। इन अवसरों पर भूलकर भी यदि आपने रोटी बनाई तो मान्यता है कि आपके घर में दरिद्रता का निवास होगा। इसीलिए पांच अवसरों पर रोटी नहीं बनना चाहिए।
इन पांच पर्वों में शीतला अष्टमी, नाग पंचमी, दीपावली, शरद पूर्णिमा व घर में किसी की मृत्यु होने पर। मान्यता है कि इन पांच अवसरों पर यदि कोई भूल कर रोटी बनाते हैं तो उसके घर में गरीबी का निवास हो जाता है। यह सभी अवसर ऐसे हैं जिनमें चूल्हे पर तवा चढ़ाना वर्जित बताया गया है। पंडित सुधाकर का कहना है कि दीपावली पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश के पूजन में फल मिठाई शहर का भोग लगाया जाता है।
इसलिए इस दिन रोटी बनाना अशुभ माना गया है। दीपावली पर विधिपूर्वक महालक्ष्मी भगवान गणेश की पूजा करने से घर की दरिद्रता चली जाती है। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर घर के सभी स्थान पर दीप जलाना चाहिए पूरे घर में प्रकाश होने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
दीपावली पर बनाई रोटी तो घर में आएगी कंगाली
