रायबरेली, गदागंज। जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। जिले में बढ़ते सड़क हादसों से सड़कें रक्तरंजित होती जा रही जा रही हैं। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई बाइक पर बैठी उसकी माँ गम्भीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला उन्नाव प्रयागराज राज्य मार्ग के किनारे सनबिरवन गाँव का है। गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव के रहने वाले सुमित उर्फ मोनू रविवार की दर शाम अपनी मां को लेकर बाइक से ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे छीटू सिंह गाँव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही सुमित बाइक से सनबिरवन गांव के नजदीक पहुँचा वैसे ही दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से सुमित की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी सुमित की मां कलावती गम्भीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगो ने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी,सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया ,जहां घायल महिला का उपचार किया गया है।