• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    तहसील समाधान दिवस में 61 में 11 शिकायतों का हुआ निस्तारण

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 20, 2025
    तहसील समाधान दिवस में 61 में 11 शिकायतों का हुआ निस्तारण

    मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार: शनिवार को स्वामित्व योजना कार्यक्रम के तहत निरस्त हुए समाधान दिवस का सोमवार को तहसील प्रांगण में आयोजन किया गया।आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनी।इस दौरान कुल 61 शिकायती पत्र आये,जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गए।

    सांवापुर नेवादा गाँव निवासी रावेंद्र यादव ने ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी के विरुद्ध 200 मीटर खण्डजा उखाड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत की,मांधातापुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी बिंदेश्वरी तिवारी ने एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित चिन्मया विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री जो कक्षा 10 की छात्रा है, जिसे प्री परीक्षा में थोड़ी देरी पर पहुंचने पर उसे प्रवेश नहीं दिया गया, जिसकी शिकायत समाधान दिवस में की गई,सवैया हसन गाँव निवासी जुबैर खान ने सांवापुर नेवादा स्थित गाटा संख्या 1219 पर बिना निशानदेही अग्निशमन विभाग द्वारा निर्माण को रोके जाने के संबंध में शिकायत की है।

    खिरोधर गाँव की श्रीमती देवी ने पड़ोसी गाँव के व्यक्ति के विरुद्ध भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत की,नगर के वार्ड नं 2 की सभासद ने शाहीन बानो ने अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की वो अपने वार्ड के प्रमुख विषयों की शिकायत करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय गई हुई थी, जहां अधिशासी अधिकारी ने कहा कि घर आकर बैठो कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, एसडीएम सिदार्थ चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।