मोहम्मद इसराइल की रिपोर्ट, ऊंचाहार, रायबरेली : बेसहारा मवेशियों को लेकर प्रशासन कितना सजग है , इसकी बानगी तहसील परिसर में देखने को मिल रही है ।जहां एक मवेशी अंदर घुस गया , और उसकी मौत हो गई । तीन दिन से इस गोवंश का शव दुर्गंध फैला रहा है , किंतु जिम्मेदार बेपरवाह है ।
मवेशियों को लेकर शासन द्वारा समय समय पर दिशा निर्देश जारी होता है।
बेसहारा मवेशियों के मृत हो जाने पर उनके शव को सम्मान पूर्वक दफन करने की जिम्मेदारी पंचायत विभाग को दी गई है । किंतु विभाग के लोग इन निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं । तहसील परिसर में एक गोवंश का शव तीन दिन से पड़ा हुआ है । जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है ।
गोवंश के शव को बाहर ले जाकर दफन करने के लिए अधिवक्ताओं से तहसील के अधिकारियों से अनुरोध भी किया , किंतु अधिकारी आंख ही नहीं नाक भी बंद किए हुए है । जिससे गोवंश के शव की दुर्गंध पूरे तहसील परिसर में फैल रही है । इससे तहसील परिसर में रहने वाले कर्मचारी और उनके परिवार तथा तहसील परिसर से जुड़े विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी तक परेशान हैं ।
आज तक इस शव का निस्तारण नहीं हो पाया है । अब गोवंश का शव नोचकर कुत्ते और पक्षी खा रहे है , किंतु पूरा सिस्टम बेपरवाह बना हुआ है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जल्द ही शव को यहां से हटवाकर निस्तारण कराया जायेगा ।