• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    जमीनी विवाद में हुई मारपीट मे इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत

    News Desk

    ByNews Desk

    Jul 5, 2025
    Screenshot 2024 1031 213811

    रायबरेली: जमीनी विवाद में दो दबंगो ने बुजुर्ग को पीटा इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत पूरा मामला डलमऊ थाना क्षेत्र के रसूल पुर धारावा गांव का है शमशाद अली निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत मांह विपक्षीगण अल्फाज पुत्र जाकिर पुत्र नसीब अली अमरीन बानो तथा आदि लोगों ने जेसीबी से प्रार्थी की जमीन पर अवैध खुदाई तथा निर्माण कर रहे थे जिसकी जानकारी होने पर प्रार्थी के पिता शमशेर प्रार्थी की बच्ची महक वह पलक ने रोका तो विपक्षी लोगों ने गाली देते हुए एक साथ होकर पूरी योजना बनाकर लाठी डंडे तथा सरिया से शमशेर अली उम्र लगभग 70 वर्ष के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया तथा जान मारने की नीयत से उनको अधमरा कर दिया गया था जिससे शमशेर अली को गंभीर चोटे आई थी।

    जिसकी सूचना उन्होंने 11/06/2025 को स्थानीय थाने में सूचना दी गई थी इसके बाद पिता शमशेर अली को प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में दिखाया गया आराम न मिलने के कारण उनका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा था जिनकी आज दिनांक 5/07/2025 काे शमशेर की मृत्यु हो गई प्रार्थी ने बताया कि विपक्षी गणाे पर अभी भी कोई कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है वह लोग अभी भी आजाद घूम रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

    इस घटना ने हमें और पूरे गांव को बहुत आहत किया है हमारे साथ हुए इस अन्याय से पूरा गांव आहत है मेै पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं कि विपक्षी गणाे पर तत्काल प्रभाव से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे हमें न्याय मिल सके अगर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो इसके लिए हमारा पूरा परिवार धरने पर बैठने के लिए मजबूर होगा अगर हमारे परिवार पर कोई जान मान का खतरा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विपक्षी गण की होंगी वही जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम लोग तेल मोर पुलिस के द्वारा मृतक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम भी कराया गया है
    अंतिम संस्कार नहीं करेंगे वही मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं।