• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    चेयरमैन ने दिए गंगा घाटों पर साफ सफाई कराने के निर्देश

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 27, 2024
    Fb Img 1727454792904

    रायबरेली: गंगा घाटों पर जल स्तर बढ़ने के कारण सभी घाट जलमग्न हो गए थे। वर्तमान समय पर गंगा का जलस्तर घटा तो घाटों पर बालू की सिल्ट व गंदगी हो गई। पितृ पक्ष व अमावस्या पूर्णिमा में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त ने ने सफाई कर्मचारियों को सिल्ट साफ सफाई के लिए निर्देशित किया ।

    नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में आसपास के कई जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान व पितरों की बिदाई करने के लिए आते हैं। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए घाटों पर साफ सफाई कराई जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *