रायबरेली: गंगा घाटों पर जल स्तर बढ़ने के कारण सभी घाट जलमग्न हो गए थे। वर्तमान समय पर गंगा का जलस्तर घटा तो घाटों पर बालू की सिल्ट व गंदगी हो गई। पितृ पक्ष व अमावस्या पूर्णिमा में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त ने ने सफाई कर्मचारियों को सिल्ट साफ सफाई के लिए निर्देशित किया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में आसपास के कई जनपदों से श्रद्धालु गंगा स्नान व पितरों की बिदाई करने के लिए आते हैं। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए घाटों पर साफ सफाई कराई जा रही है।