• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 28, 2025
    ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

    रायबरेली। दीन शाह गौरा विकासखंड के ग्राम सभा अलीपुर चकराई में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किए गए।

    अलीपुर चकरी ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह, पूर्व प्रधान रणबहादुर सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह, समर सिंह ने 500 से अधिक जरूरतमंदों कंबल बांटे। ग्राम प्रधान ने कहा कि उनका पहला कर्तव्य है कि वह गरीब, असहाय लोगों की हर संभव मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग के जरिए वह अपनी ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बना सकें। पात्रों को आवास, शौचालय, पेंशन आदि का लाभ दिलाया जा रहा है।

    इस मौके पर देवेंद्र सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, वीर बहादुर सिंह, इंतजार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी, राघवेंद्र सिंह, नितिन सिंह, जितेंद्र सिंह लेखपाल शैलेंद्र सिंह रज्जू महाराज अनिल, सबिता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।