• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    गोवा में आयोजित मिसेज इंडिया ग्लोब की प्रतियोगिता में रायबरेली की बहू का जलवा, जीता रनर अप का खिताब

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 22, 2025

    महराजगंज(रायबरेली) रायबरेली के लिए यह गर्व का पल है। जिले की बहू प्रियम राज रस्तोगी ने गोवा में आयोजित मिसेज इंडिया ग्लोब प्रतियोगिता में आल इंडिया स्तर पर रनर-अप का खिताब जीतकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है।देशभर से चुनिंदा प्रतिभागियों के बीच आयोजित इस प्रतिष्ठित मंच पर प्रियम ने इंट्रोडक्शन, टैलेंट शो, प्रश्नोत्तर और पर्सनालिटी टेस्ट जैसे कई रोमांचक राउंड्स में अपनी प्रतिभा,सौंदर्य और आत्मविश्वास का जलवा बिखेरा। निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए उन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर रनर-अप का ताज अपने नाम किया।

    इस उपलब्धि पर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा,मनीष कुमार वर्मा अध्यक्ष लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन,प्रदेश अध्यक्ष-ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन,राष्ट्रीय सलाहकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम रस्तोगी,प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा प्रदेश महामंत्री विजय रस्तोगी,राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनैतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,सेंट्रल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव,पूर्व महामंत्री विजय बाजपेयी,राष्ट्रीय एकता विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनी,रायबरेली पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा,अखिल भारतीय धोबी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चौधरी,सेवारत स्वर्ण कार संस्थान के अध्यक्ष शिव शरण लाल वर्मा,संरक्षक भोमेश कुमार सोनी,शिवनारायन सोनी,राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आनंद भालेराव,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी,फ़ाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी,स्मृति ला कॉलेज के प्रबंधक व अधिवक्ता यशपाल सिंह,राष्ट्रीय सत्याग्रह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप रस्तोगी,शहर कांग्रेस के महासचिव सजीव शुक्ला,शोहरत गढ के विधायक विनय वर्मा,कमल वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी धूलिया महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्याम सनेर,पुणे महाराष्ट्र के प्रमुख व्यवसायी शिवराज मीठारे,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज यादव,उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष चेयरमैन वैजनाथ रावत,पूर्व मंत्री अच्छे लाल सोनी,पूर्व मंत्री फूल बाबू अनीस अहमद,बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, प्रदीप चौधरी, सच्चिदानंद त्रिपाठी, पवन साहू,सुधीर साहू,सहित परिजनों, रिश्तेदारों और समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    संस्कारी परिवार में जन्म, ऊँचे सपनों की उड़ान
    सुल्तानपुर जनपद के प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश कुमार सोनी व विमला सोनी की सुपुत्री प्रियम का बचपन से ही शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा के प्रति गहरा रुझान रहा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद से वे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

    शादी के बाद नई उड़ान
    प्रियम का विवाह रायबरेली के उद्योगपति व नेता कमलेश रस्तोगी एवं मीना रस्तोगी के आईआईएम पासआउट बेटे अंकुर रस्तोगी के साथ 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ के रमाडा होटल में संपन्न हुआ। विवाह के बाद से ही वे लखनऊ के एमजी हाइट्स, वृंदावन सेक्टर-6ए में निवास कर रही हैं।

    परिवार का मिला भरपूर साथ।
    अपनी सफलता पर प्रियम ने कहा—”यह जीत मेरे परिवार के सहयोग और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं थी। इस मंच ने साबित किया कि महिलाएँ अगर ठान लें तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। अब मैं महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा के लिए काम करूँगी।”