• Sun. Sep 28th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 28, 2025
    Img 20241020 211717

     

     

    अंकुश त्रिवेदी रायबरेली

     

    राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक हरचंद बहादुर सिंह मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया।

     

    शनिवार को विद्यालय प्रांगण प्रतियोगी छात्राओं ने सब जूनियर, तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर 800 मीटर 1500 मी,5000मी. वाक चाल, लंबी दौड़ , ऊंची कूद लम्बी कूद एवं त्रिकूद डिस्कस भाला हैमर आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

     

     

     

    200 मीटर दौड़ सीनियर बालिका दौड़ में रागिनी सिंह प्रथम खुशबू द्वितीय रश्मि तृतीय स्थान पर रही। 400 मी सीनियर बालिका दौड़ में स्वाती प्रथम नीतू द्वितीय आंचल तृतीय रही 200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में मधु रानी प्रथम संध्या द्वितीय पल्लवी तृतीय रही। 200 मी सब जूनियर बालिका दौड़ में रीना यादव प्रथम अंकिता द्वितीय काजल तृतीय रही। 600 मीटर दौड़ सब जूनियर में प्रिया प्रथम आरती द्वितीय आसमीन तृतीय रही। 800 मी. सीनियर बालिका दौड़ में अंजू प्रथम प्रियांशी द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

     

    1500 मीटर दौड़ सीनियर बालिका में प्रियांशी प्रथम लक्ष्मी द्वितीय और मोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में संध्या ने प्रथम खुशबू ने द्वितीय और सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

     

     

    गोला फेंक में लक्ष्मी प्रथम मोहिनी गौतम द्वितीय और मोनी तृतीय रही। जूनियर बालिका गोला फेक में आंशी प्रथम अनुज्ञा सिंह द्वितीय दिव्या तृतीय रही। सब जूनियर बालिका में मोनिका प्रथम आंचल द्वितीय नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताएं सुबह से प्रारंभ होकर शाम तक चलती रही। व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है।

    इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार नमिता सिंह मंजरी सिंह पूर्णिमा श्रीवास्तव विनीता सीमा ज्योति मिश्रा शैलेंद्र कुमार मनोज कुमार आनंद पांडेय अमरनाथ सिंह वीरेंद्र सिंह निखिल पाल आजाद त्रिलोकी नाथ चन्द्र भूषण सीएल यादव आदि सभी मौजूद रहे।