ऊंचाहार, रायबरेली: छोटा कटरा मजरे थुलरई गांव में खलिहान की भूमि को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों द्वारा सीएचसी लाया गया। घायल की मां ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही दो लोगों को नाम जद किया।
उक्त गांव निवासी अनीश सोमवार की सुबह गोबर फेंकने के लिए खलिहान पर गया था। वहीं पर गांव के ही दो लोगों ने अपनी जमीन बात कर गोबर फेंकने से मन कर दिया। युवक की मां कैसर जहां का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों द्वारा बेटे के साथ मारपीट की गई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची। बच्चे को छुड़ाने के समय हमारे साथ भी हाथापाई वह मारपीट की गई। अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि युवक का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है की तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।