• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 27, 2024
    B Jharkhand 160524180609

    गदागंज: एक गांव निवासी युवक ने एक दुकानदार पर अपनी नाबालिग बहन के साथ अश्लीलता भरी बातें करने व छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। यही नहीं आरोप है कि युवती को प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की कोशिश भी की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार को पीड़ित के भाई ने थाने में नामजद शिकायती पत्र देकर दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

    किशोरी के भाई का कहना है कि गांव से कुछ दूर पर बाजार सब्जी समेत अन्य गृह उपयोगी सामाग्री खरीदने के लिए उसकी बहन चौराहे पर आती-जाती रहती है। इसी बीच एक गैर समुदाय के व्यक्ति ने पहले उसे माया जाल में फंसा कर उपहार स्वरूप मोबाइल फोन दिया। फिर उससे अश्लीलता भरी बातें करते हुए छेड़खानी करने लगा।

    यही नहीं किशोरी को तरह-तरह का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी करने लगा। आरोप है कि दुकानदार गैर समुदाय का व्यक्ति व तीन बच्चों का पिता है, जो उसकी बहन के साथ धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, मामले की जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *