ऊंचाहार: रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर चकमिलिक गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर कार की बोनट में फंसकर घसिट कर घायल हो गया। राहगीरों द्वारा उसे कार से बाहर निकाल सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना अंतर्गत बजाह भीट निवासी अश्वनी सोनकर रविवार की देर शाम किसी आवश्यक कार्य से बाइक लेकर ऊंचाहार कस्बा आया हुआ था। देर रात जहां से वापस घर लौट रहा था। तभी चकमिलिक गांव के पास रायबरेली की ओर से जा रही तेज रफ्तार करने अनियंत्रित होकर उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह उछलकर कार की बोनट में जा फंसा। और करीब 200 मीटर तक घसिटता रहा।
ग्रामीणों के दौड़ने के बाद चालक ने कार को रोक दी। तथा युवक को बोनट से बाहर निकाल एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक की हालत का गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल व्यापार किया गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कार को हिरासत में लिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।