कान्हा गौशाला में पांच पशुओं की मौत पांच की हालत गंभीर

न्यूज़ डेस्क: डलमऊ कस्बे के शमशान घाट पर स्थित कान्हा गौशाला में बेजुबान पशुओं के लिए काल बना हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी इस अव्यवस्था को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं जिसके चलते भाजपाइयों में डलमऊ एसडीएम के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।

कस्बे में स्थित कान्हा गौशाला में 180 बेजुबान पशुओ के रखने की क्षमता है, लेकिन इस समय 317 पशु कान्हा गौशाला में पंजीकृत है जिनमें से मंगलवार को पांच पशु भूख और प्यास से तड़प तड़प कर मर गए जबकि एक दर्जन से अधिक बेजुबान पशु जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। कान्हा गौशाला में फैली अव्यवस्था को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की किंतु उस पर कार्यवाही न होने से स्थित खराब होती जा रही है।

गौशाला में बेजुबान पशुओं को भूसा चारा सही ना मिलने की वजह से बेजुबान पशु भूख प्यास से तड़प कर अपनी जिंदगी गवा रहे हैं, इससे पूर्व भी कान्हा गौशाला में बेजुबान पशुओं की मौत होने पर भाजपा युवा मोर्चे के पदाधिकारियो ने डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे एक बार पुनः यह घटना घटित होने से भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

भाजपा नेताओं ने एसडीएम की कार्यशैली को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि कान्हा गौशाला प्रभारी एसडीएम है, लेकिन अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से आए दिन बेजुबान पशु भूख और प्यास से दम तोड़ रहे हैं। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कान्हा गौशाला में अधिक बेजुबान पशुओं की अधिक संख्या होने से मौत हुई है

Similar Posts