• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    ओसीएम बिरला सीमेंट की तरफ से कस्बा स्थित गाजी ट्रेडर्स पर कार्यक्रम आयोजित

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 18, 2025
    Screenshot 2025 0218 101313

    सागर तिवारी, ऊंचाहार

    ऊंचाहार, ओसीएम बिरला सीमेंट की तरफ से कस्बा स्थित गाजी ट्रेडर्स पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज से जुड़े राजमिस्त्री लोगों को टेक्निकल जानकारी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

    आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कंपनी के टेक्निकल हेड ज्ञानेंद्र सिंह ने विस्तार पूर्वक कम्पनी के ब्रांड बिरला पावर प्लस और अन्य के कंपनी के उत्पादों की जानकारी देते हुए कहाकि राजगीरों के ऊपर ही लोगों का विश्वास टिका होता है। उन्हीं के निर्माण पर इमारत टिकी होती है। इसलिए उन्हें टेक्निकल जानकारी होनी आवश्यक है।

    अपने उत्पादों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिना किसी हिचक के ओसीएम बिरला के उत्पादों से निर्माण कर सकते है। कंपनी हर प्रकार के उच्च गुणवत्ता की सामग्री बेचती है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मो अनवर, सेल्स मैनेजर सुनील अवस्थी, गाजी ट्रेडर्स के मो वसीम, मो नसीम एडवोकेड,हीरालाल सरोज, सुंदरलाल पटेल, पप्पू मिस्त्री सहित सैकड़ों राजमिस्त्री व अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।