ओवर स्पीड डंपरों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर में घुसी इनोवा

मोहम्मद इसराइल,
ऊंचाहार – प्रयागराज से लखनऊ जा रही इनोवा कार दो हाई स्पीड डंपरों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ,गनीमत रही कि इनोवा चालक हताहत नहीं हुआ ।
जानकारी के मुताबिक घटना पट्टी रहस कैथवल के निकट लखनऊ प्रयागराज बाईपास की है ।

रविवार शाम एक इनोवा कार प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी उधर सामने से बाईपास निर्माण में लगे दो ओवर स्पीड अनियंत्रित डंपर आ रहे थे ,उन डंपरों को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर बाईपास के डिवाइडर में घुस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि वाहन चालक बाल बाल बच गया।

Similar Posts