न्यूज़ डेस्क:
एम्स रायबरेली के आधारभूत अवसंरचनाओं में एक और विस्तार करते हुए परिसर में आज केंद्रीय भंडार गृह और बाह्य व्यायामशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही अधिशासी निदेशक, डॉ. (प्रो.) अरविंद राजवंशी महोदय ने केंद्रीय भंडार गृह संस्थान को समर्पित किया। केंद्रीय भंडार गृह के होने से एम्स चिकित्सालय की दवाओं, उपकरणों एवं अन्य सामग्रियों को अब एक केंद्रीकृत स्थान पर भंडारित किया जाना संभव हो जाएगा जिससे संस्थान में आने वाले मरीजों की सहूलियत में और भी वृद्धि होगी।
इसके बाद डॉ. (प्रो.) राजवंशी ने संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों, रेजीडेंट डॉक्टर, परिसर में रहने वाले निवासियों तथा कर्मचारियों के लिए एक ‘बाह्य व्यायामशाला’ का भी उद्घाटन किया। अपने संबोधन में अधिशासी निदेशक महोदय ने छात्रों और उपस्थित लोगों को आमंत्रित करते हुए इस व्यायामशाला का उपयोग करने का आह्वान किया तथा स्वस्थ जीवन हेतु व्यायाम के महत्व पर अपने विचार रखे। व्यायामशाला के कसरत करने के मशीनों का प्रयोग करते हुए सभी आगंतुक छात्र, परिसर में रहने वाले निवासीगण तथा बच्चें अत्यंत उत्साहित दिखें।
समारोह में डॉ. (प्रो.) नीरज कुमारी, डीन (अकादमिक), कर्नल यू. एन. राय, वित्तीय सलाहकार, डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर चिकित्सा अधीक्षक, के. बी. वाई. सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सहित संस्थान के अनेक चिकित्सक, छात्र और कर्मचारी सम्मिलित हुए।