Img 20240927 Wa0346

ऊंचाहार: एनटीपीसी आवासीय परिसर में में प्रत्येक वर्ष की भांति लगने वाला दशहरा मेला इस बार नहीं लगेगा। हालांकि दुकानदारों ने मेला कमेटी से दुकानों के आवंटन करा लिए थे। मेले की शोभा बढ़ाने के साथ बच्चों तथा नवयुवकों, युवतियों के मनोरंजन के लिए लगने वाले ब्रेक डांस, नाव, ट्रेन इत्यादि झूले पूर्व की भांति आ गए थे। इसी बीच परियोजना प्रबंधन ने इस पर रोक लगा दी है।

जिससे व्यवसायियों समेत क्षेत्रीय लोगों व दुकानदारों में मायूसी देखने को मिल रही है एनटीपीसी परियोजना के कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों द्वारा समय-समय पर होने वाले त्योहारों को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। इसी के तहत आवासीय परिसर में निवास कर रहे कर्मचारी तथा उनके परिवार जनों समेत क्षेत्रीय लोगों के उत्सव धर्मिता तथा सांस्कृतिक सद्भावना को बनाए रखने के साथ मनोरंजन के लिए दशहरे के अवसर पर पिछले 30 वर्षों से दुर्गा पूजा, रामलीला मंचन के साथ मेले का आयोजन किया जाता रहा है।

इसमें परियोजना के कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों के अलावा हजारों की संख्या में क्षेत्रीय महिला एवं पुरुष मेले का लुफ्त उठाते हुए खरीदारियां की जाती थी।

परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा मिथ्या तरीके से मेले में अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। जिससे प्रबंधन को आघात पहुंचा है। इसी के तहत इस बार प्रबंधन ने लगने वाले मेले पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इस बार दशहरा के अवसर पर सिर्फ दुर्गा पूजा, रामलीला मंचन तथा रावण का पुतला दहन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *