• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    एनटीपीसी की ओर से बालिका हुई सम्मानित

    News Desk

    ByNews Desk

    Jan 28, 2025
    एनटीपीसी की ओर से बालिका हुई सम्मानित

    रायबरेली: एन. टी. पी. सी. ऊंचाहार प्रियदर्शिनी महिला क्लब अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा ने आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को कंपोजिट विद्यालय कन्या मनीरामपुर की कला अनुदेशिका अनुपम गुप्ता की कक्षा 8 की छात्रा आंशिका को कला के क्षेत्र में सुन्दर चित्रांकन कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान कर,छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और शुभाशीष दी गई ।

    विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क व बेंच प्रदान की गई किया । विद्यालय की प्रधान अध्यापिका नाहिद फातिमा ,सहायक अध्यापिका सुवर्णा चतुर्वेदी, अनीता सिंह, माधुरी देवी, अनीता कन्नौजिया, विमला देवी, अनुदेशिका ऋचा मौर्या आदि ने छाबड़ा का इस सहयोग एवं उत्साहवर्धन हेतु आभार व्यक्त किया ।

    एनटीपीसी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सीआरएस फंड से जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।