ऊंचाहार: एनएचएआई द्वारा डिवाइडर से जुड़े रास्ते को बन्द कर दिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है।
बुधवार को सवैया हसन गांव निवासी मो शाकिर, गौस मोहम्मद, नफीस आदि ने जिलाधिकारी को दिये गए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके घर के पास से फोरलेन सड़क गई हुई है।जहां डिवाइडर बना हुआ है, जिसे एनएचएआई द्वारा बन्द किया जा रहा है।
डिवाइडर बनाने से ग्रामीणों को इस पार से उस पार जाने के लिए ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी,जिससे विद्यालय ,मंदिर,कब्रिस्तान आदि स्थानों पर जाने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
डीएम ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। ऊंचाहार एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।