ऊंचाहार थाना चौराहा के बिजली घर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए कस्बा निवासी युवक के घर को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए अलमारी में रखे नगदी समेत पांच कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। जानकारी होने पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों को कहना है कि कुछ घंटे पूर्व ड्रोन कैमरा दिखा था, इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। कस्बे में हो रही लगातार चोरियों से जहां लोगों में आक्रोश है। वहीं क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है।
ऊंचाहार कस्बा के खरौवां कुंवा निवासी मुशरर्फ शनिवार की देर रात परिवार समेत कस्बा के थाना रोड चौराहा स्थित दुर्गा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम देखने गए हुए थे। इसी बीच एक ड्रोन उनकी छत के ऊपर उड़ता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद ही अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर लगे ताले को काटकर घर में घुसे। और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें लाकर में रखे 30 ग्राम सोने चांदी के आभूषण तथा 5000 नगदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी होते ही परिवार के होश उड़ गए। और वह भागते हुए घर पहुंचा तो स्थिति देख अचंभित रह गया।
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं लोगों में आक्रोश बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।