रायबरेली : काम के अभाव में दर-दर भटकने वाले मनरेगा श्रमिकों के दिन बहुरने वाले हैं। सरकार अब इनको दूसरे अन्य कार्यों में दक्ष कर हुनरमंद बनाने जा रही है। मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का कार्य करने वाले श्रमिकों का चयन कर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर उन्नति योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें ऊंचाहार, जगतपुर व रोहनिया ब्लाकों से 38 श्रमिकों का चयन किया गया है। कौशल विकास योजना के तहत केंद्र में अलग-अलग 24 ट्रेडों में जाब कार्ड धारकों को 10 दिन से लेकर एक माह तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें खाद्य सामग्रियों के उत्पादन से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के साथ ही कृषि उत्पादन व इलेक्ट्रानिक उपकरणों के मरम्मत करने का प्रशिक्षण भी शामिल होगा।
ऊंचाहार विकासखंड की 54 ग्राम पंचायतों में 17 हजार 503 जाब कार्ड धारक श्रमिक हैं। इनमें 11 हजार 668 कार्यशील श्रमिक दर्ज हैं। तहसील अंतर्गत 100 दिन का कार्य पूर्ण कर चुके ऊंचाहार ब्लाक 18, जगतपुर ब्लाक के 13 तथा रोहनिया ब्लाक के 12 श्रमिकों का चयन किया गया है। इन्हें अन्य कार्यों में दक्ष कर अकुशल से कुशल श्रमिक बनाने और इनके भविष्य को बेहतर करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा जाब कार्ड धारकों को दूसरे रोजगार से जोड़ा जा रहा है। ताकि मनरेगा श्रमिकों की आय में बढ़ोतरी होने के साथ इनके परिवार भी खुशहाल हो सकें।
मनरेगा जाब कार्ड धारकों को प्रशिक्षण देने के बाद और रोजगार के लिए मनरेगा पर ही आशीष नहीं होना होगा। इसके तहत प्रथम चरण में ऊंचाहार ब्लाक से 18, जगतपुर ब्लाक से 13 तथा रोहनिया ब्लाक से 12 श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के लिए बैच बनाया जा रहा है। इससे मनरेगा श्रमिकों को दूसरे रोजगार से जोड़कर कार्य करने में सहूलियत मिलेगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड को 100 दिनों तक मनरेगा योजना के कार्य करना अनिवार्य है।
खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का कार्य पूर्ण करने जॉब कार्ड धारकों को हुनरमंद बनाने के लिए शासन द्वारा संचालित उन्नति योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है। अलग-अलग ट्रेडों के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मनरेगा श्रमिकों को अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
इन ट्रेंडों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
मशरूम उत्पादन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मोमबत्ती निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, पेपर कवर लिफाफा एवं फाइल बनाना, फास्ट फूड स्टाल, पापड़, अचार मसाला, पाउडर उद्यमी, कृषि उद्यमी, जूट प्रोडक्ट, साफ्ट टाय, कृत्रिम आभूषण बिंदी, सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक मोटर रिवाइंडिंग एवं रिपेयर, हाउस वायरिंग, एसी, फ्रिज रिपेयरिंग, होम अप्लायंस सर्विस, बाइक रिपेयर आदि शामिल है।