मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली: रविवार की रात ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग स्थित दौलतपुर बाजार के पास अज्ञात चोरों ने ई-रिक्शा लोडर बैटरी खोल रहे थे। स्वामी को जानकारी होने पर उन्हें दौड़ा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं रविवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
दौलतपुर निवासी करन सिंह दौलतपुर बाजार के पास मकान बनाकर परिवार समेत निवास करते हैं। तथा ई-रिक्शा से श्याम वाटर मिनरल के पानी की सप्लाई करते हैं। रात के वक्त लीडर सवार लगभग पांच चोर मकान पर आए। और दरवाजे खड़े ई रिक्शा की बैटरी खोलने लगे। ई-रिक्शा में लगे सेंसर की वजह से सायरन बजने लगा। इसके बाद स्वामी की नींद खुल गई। और दरवाजे आकर देखा तो कर बैटरी खोल रहे थे। इसके बाद टॉर्च लेकर उन्हें दौड़ा लिया। शोर शराबा सुनकर काफी लोग इकट्ठे हो गए।
चोरों की फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।