इलेक्ट्रानिक की दुकान में लगी आग से सामान जलकर हुआ खाक, दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार,रायबरेली। रविवार कि देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर आसपास में अफरा तफरी मच गई। सूचना फायर कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंची पर पहुंची फाइट टेंडर द्वारा फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

कोतवाली क्षेत्र के गोपापुर निवासी धीरज पुत्र गुलाब बाबूगंज बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं। इस दुकान में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलकर खाक हो गया। फायर विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर टेंडर की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो दुकान का शटर बंद हो चुका था।

अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह है आग लगी है। फिलहाल इसमें कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं लग पाया है। दुकान बंद होने के कारण इसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसलिए कोई जनहानि भी नहीं हुई है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात 1 बजे फायर कर्मियों को सूचना मिली थी। इसके बाद एक फाइट टेंडर की गाड़ी ऊंचाहार के रामचंद्रपुर के पास बनी एक दुकान की तरफ गई। वहां पर समय रहते हमने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *