मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। नर्सिंग होम में हुई बच्ची की मौत के मामले में आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई है। विभाग ने नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी की है और मामले में जांच टीम भी गठित की गई है।
ज्ञात हो कि जार्जीगढ़ मजरे खरौली निवासी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को अपनी नौ माह की बेटी दिव्या को खांसी, जुकाम की समस्या होने पर मदारीगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।जहां आरोप है कि बच्ची को डॉक्टर ने ओवरडोज़ दवा दे दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा काटा था और मामले में नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की थी।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक को नोटिस दी गई है और जिला मुख्यालय स्तर से मामले की जांच हेतु टीम गठित की गई है।