बुजुर्ग पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप
रायबरेली : खीरों के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही 70 वर्षीय बुजुर्ग पर अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि काफी विरोध करने पर भी आरोपित उसकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा है, जिससे तंग आकर किशोरी ने जहर खा लिया।
घटना की जानकारी होने पर उन्होंने बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।