कतर्नियाघाट क्षेत्र में बढ़ा जंगली जानवरों का आतंक, एक माह में तीसरा हमला

 

बहराइच। धर्मापुर रेंज के ग्राम हरखापुर तिरमुहानी में शुक्रवार सुबह बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। ग्रामीणों की सतर्कता से महिला की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

गांव निवासी कुरेशा बानो (40) पत्नी निजामुद्दीन सुबह गांव के किनारे खेत में मवेशियों का गोबर इकट्ठा कर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। महिला की चीख सुनते ही आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़े और शोर मचाने लगे। भीड़ देखकर बाघ ने महिला को छोड़ दिया और गन्ने के खेत की ओर चला गया।

ग्रामीणों ने घायल महिला को किसी तरह बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि हमले के बाद से लगातार बाघ खेत में मौजूद है रह-रह कर दहाड़ सुनाई पड़ रही है।

ग्रामीणो ने बताया कि पिछले एक माह में बाघ का यह तीसरा हमला है। करीब 20 दिन पहले इसी इलाके में एक युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था, जबकि पिछले हफ्ते खेत गए दो किसानों पर भी उसने हमला किया था। लगातार बाघ की सक्रियता से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। लोग अब समूह में ही खेत और जंगल की ओर जा रहे हैं।

More From Author

You May Also Like