अमेठी: दलित शिक्षक सुनील कुमार व उसके पूरे परिवार की हत्या करने वाले चंदन वर्मा को पुलिस देर रात हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन ने मोहनगंज के पूरे विंध्या दीवान नहर पटरी की जंगल झाड़ियों के पास एक दारोगा की पिस्टल छीन कर दारोगा मदन कुमार सिंह पर फायर कर दिया।
गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी।पुलिस ने भी आत्मरक्षा में चलाई गोली, पुलिस की गोली चंदन के दाहिने पैर पर लगी और वह गिर पड़ा ।पुलिस ने चंदन को तिलोई सीएचसी में भर्ती कराया है।