• Sat. Sep 27th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    अमेठी में पूरे परिवार की हत्या पर दिनभर गरमाई रही सियासत

    News Desk

    ByNews Desk

    Oct 4, 2024
    Oplus 0oplus_0

    रायबरेली: शुक्रवार की सुबह अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के आने के बाद बसपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, समाजवादी पार्टी के आरपी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा मनोज कुमार पांडेय, राज्य एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर शिक्षक के परिजनों को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

    डा मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ-साथ मदद की जरूरत है। तीन जनपदों की पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। पीड़ित परिवार हमारे परिजन की तरह है। शिक्षक परिवार की नृशंस हत्या का कोई भी दोषी बक्सा नहीं जाएगा।

    पिता रामगोपाल ने अपने बेटे के साथ परिजनों को खोया है। माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला है। जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। दिनेश सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी कराकर पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *