नागेश त्रिवेदी ,जगतपुर: डेंगू बुखार ने अब गांवों में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य तथा विकास विभाग गांवों में एंटी लारवा तथा दावओं का छिड़काव करने में नाकाम साबित हो रहा है। जिसकी वजह से संक्रामक बीमारियों के बढ़ाने का खतरा बढ़ चुका है।
पटवा हार गांव निवासी एस मिश्रा दस वर्ष कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। स्वजनों द्वारा निजी चिकित्सक से जांच करवाई । जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंच कर फागिंग तथा एंटी लारवा का छिड़काव कराया। साथ ही घर के अन्य लोगों की जांच के लिए खून का सैंपल लिया गया। सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि पारिवारिक जनों की जांच कराई गई है। मरीज की निगरानी के लिए टीम लगाई गई है।