मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। पुश्तैनी मकान में दरवाजा लगा रही महिला को सरहंग पट्टीदारों ने गाली गलौज कर दरवाजा खड़ा दरवाज़ा ढकेलकर गिरा दिया। विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी। परेशान महिला ने कोतवाली में प्रार्थना देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासिनी रन्नू पत्नी राकेश मंगलवार को अपने पुश्तैनी मकान की दीवार में लगा दरवाजा लगवा रही थी। आरोप है कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे जब मज़दूर और मिस्त्री आए और दरवाजा फ़िक्स कर रहे थे। तभी गाँव के ही सरहंग पट्टीदार गाली गलौज करने के साथ दरवाजा लगाने का विरोध करने लगे।
पीड़िता रन्नू ने जब इसका विरोध किया तो सरहंगों ने मिलकर दरवाज़ा ढकेलकर नीचे गिरा दिया और लेबर मिस्त्री को गाली गलौज दिया। पीड़िता कोतवाली में शिकायत की बात की तो सरहंगों ने कहा शिकायत करके वापस आओ तो फिर मारेंगे। दहशत में महिला ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत की है।